बेगूसराय : साईं की रसोई के पूरे हुए पांच साल हुए, अब तक 2.5 लाख प्लेट भोजन कराया जा चुका है उपलब्ध
बेगूसराय || जिले में जरूरतमंदों को महज 5 रुपये में रात्रि भोजन उपलब्ध करवाने को लेकर 29 अगस्त 2019 को शुरू की गयी मुहिम साईं की रसोई बेगूसराय ने 29 अगस्त को सफलतम पांच वर्ष पूरे किये.
पिछले पांच वर्षों में साईं की रसोई टीम ने न केवल भूखों को भोजन कराया है बल्कि समाज के हर उस वर्ग तक पहुंची है, जिसे मदद की आवश्यकता थी. साईं की रसोई के माध्यम से युवाओं की टोली द्वारा जरूरतमंदों को मात्र पांच रुपये में रात्रि भोजन मुहैया कराया जा रहा है. रसोई खत्म होने के तुरंत बाद शहर में घूम घूमकर विभिन्न चौक चौराहे मुहल्ले में जाकर दिव्यांग विक्षिप्त फुटपाथ पर सोने को मजबूर निहायत ही जरूरतमंद को निःशुल्क भोजन पैकेट भी उपलब्ध कराया जाता है. जरूरतमंद परिवार के बेटियों की शादी में मदद हो सबमें टीम साईं की रसोई ने आगे आकर मदद की है.
जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ एवं पुण्यतिथि सहित कई अन्य मौके पर लोग रसोई में आकर ना सिर्फ आर्थिक मदद करते हैं बल्कि अपने तरफ से सामान्य भोजन के अलावे मिठाई सहित अन्य भोजन सामग्री भी लोगों के बीच वितरित करते हैं.
वहीं सांसद गिरिराज सिंह ने बताया बेगूसराय में टीम साईं की रसोई ने सेवाभाव के क्षेत्र में एक अलग लकीर खींचने का काम किया है. 5 रुपये से शुरू हुई रसोई ने अपना पांच साल पूरा किया यह बहुत मायने रखता है. वहीं महापौर पिंकी देवी ने बताया शुरुआती दिनों से ही रसोई में आती रही हूं, यहां आकर जरूरतमंदों को भोजन परोस एक सुखद अनुभूति मिलती है. पूर्व महापौर संजय कुमार ने बताया बेगूसराय में चल रही रसोई एक प्रेरणा है उन सभी के लिए जो समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद से कतराते हैं, इन लोगों ने वो कर दिखाया है जिसे करने के लिए काफी मशक्कत व मेहनत करना पड़ता है. मौके पर रसोई टीम सदस्य विक्की भाटिया, अनिल सिंघानिया, सुमित, अभिनव, अभिषेक, कुंदन, शैलेंद्र, आकाश, सोनी, अंकित, सृष्टि, रागिनी, निधि, आहान गुप्ता, प्रवीण कुमार, राघव, प्रशांत, रिशु व पंकज समेत अन्य मौजूद थे. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).
Comments are closed.