Abhi Bharat

बेगूसराय : सैन्य अधिकारी बनकर हरिओम ने जिले का बढ़ाया मान

नूर आलम

बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड के रानी गांव निवासी अजय राय के पुत्र हरिओम कुमार ने भारतीय थल सेना में वरिष्ठ कमीशन अधिकारी बन अपने गांव व प्रखंड ही नहीं अपितु जिले का मान बढ़ाया है.

हरिओम की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही निजी स्कूल से हुई थी. प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर हरिओम ने वर्ष 2008 मैं सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ राजस्थान में नामांकन के लिए प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्ग 6 में नामांकन लिया. हरिओम के घर वालों ने बताया कि सैनिक स्कूल के बाद वह वर्ष 2014 में अपने प्रथम प्रवास में ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे खड़कवासला के लिए चयनित हो गया. अकादमी में 3 वर्ष की कड़ी अधिकारी प्रशिक्षण के पश्चात वर्ष 2017 में भारतीय सैन्य अकादमी प्रशिक्षण संस्थान देहरादून उत्तराखंड में करी प्रशिक्षण व देश सेवा की जज्बा के लिए 9 जून पासिंग आउट परेड के पश्चात भारतीय थल सेना में वरिष्ठ कमीशन अधिकारी बनकर भारत मां की सेवा में शामिल हुए.

उनकी इस सफलता पर रानी पंचायत तीन के मुखिय अमरजीत राय, पूर्व मुखिया अशोक राय, रामपुकार राय, सुधाकर राय व रुपेश वत्स ने उन्हें बधाई दी.

You might also like

Comments are closed.