बेगूसराय : लॉकडाउन में बेजुबान जीवों की सहायता को आगे आया नागरिक कल्याण संस्थान, रोजाना करा रहा पशुओं व पक्षियों के भोजन की व्यवस्था
बेगूसराय में लॉकडाउन होने के बाद जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा गरीब और असहाय लोगों के बीच भोजन व खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है. वहीं नागरिक कल्याण संस्थान द्वारा एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है, जहां पिछले 40 दिनों से संस्थान द्वारा बेजुबान जीव-जंतुओं व पक्षियों को लगातार भोजन कराया जा रहा है.
बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव एवं कोई भूखा ना रहे, इस संकल्प के साथ नागरिक कल्याण संस्थान की टीम द्वारा सैकडो़ बेजुवान बंदरों, बकरी, कुत्ता, कौआ व अन्य पक्षियों के बीच केला, फुला चना और बिस्कुट-पाउरोटी खिलाया जा रहा है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण लगभग सैकडो़ प्रकार के ऐसे जीव जन्तु हैं जो बेजुवान है एंव भोजन के लिए भटक रहे हैं. लॉकडाउन में मंदिर बंद होने के बाद कोई आते नहीं जिसके कारण बदंर बकरी कुत्ता सभी भोजन के लिऐ भटकते फिर रहे हैं. ऐसे में जीडी कॉलेज छात्र संघ के महासचिव बादल कुमार साथ में नागरिक कल्याण संस्थान के सदस्य सतीश कुमार उर्फ वीरु, राजेश हिसारिया, विनोद कुमार गुप्ता, सुकेश कुमार व भूपेंद्र कुमार आदि मिलकर इन निरीह पशुओं और पक्षियों के भोजननकी व्यवस्था कर रहे हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.