Abhi Bharat

बेगूसराय : बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान पर जागरूकता मार्च का आयोजन

बेगूसराय || बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान पर वैशाली समाज कल्याण संस्थान ने जागरूकता मार्च निकाला, जिसमें आमजन शामिल हुए.

भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान के समर्थन में बेगूसराय सदर, मंसूरचक व बछवाड़ा प्रखंड में बाल विवाह के खिलाफ 50 जगहों पर सामुदायिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के हर तबके के लोग शामिल हुए. इस दौरान मशाल जुलूस और कैंडल मार्च में बाल विवाह पीड़िताओं महिलाओं, बच्चों व पुरुषों सहित 33865 लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली और जागरूकता के प्रसार के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी की. इस दौरान पुरोहितों मौलवियों हलवाइयों रसोइयों सजावट बैंड बाजा वालों व शादी का कार्ड छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों जैसे विवाह से जुड़े सभी हितधारकों ने शपथ लिया कि वे बाल विवाह संपन्न कराने में किसी भी तरह से भागीदारी नहीं करेंगे और इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टॉल फ्री नंबर को देंगे.

बता दें कि वैशाली समाज कल्याण संस्थान 250 से भी अधिक अग्रणी गैरसरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन जेआरसी का सहयोगी है जो जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए काम कर रहा है. संस्थान ने स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग व समन्वय से कानूनी हस्तक्षेपों और परिवारों एवं समुदायों को समझा बुझा कर अकेले 2023-24 में ही जिले में 178 बाल विवाह रुकवाए हैं. इसी कड़ी में जिला प्रसाशन एवं वैशाली समाज कल्याण संस्थान के द्वारा राजकीय कृत ओमर बालिका +2 विधालय विशनपुर में जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूजा प्रीतम एवं डिप्टी कलेक्टर राजकुमार ने उपस्थित छात्राओं शिक्षको को एवं बाल विवाह मुक्त अभियान के लिए शपथ दिलाया.

मौके पर सीईओ कौशल किशोर विकल टीम सपोर्ट परसन राजमणि रंजन, सिद्धांत कुमार, रूपल कुमारी, सरिता, जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रोवेशन पदाधिकारी संदीप कुमार, रणवीर कुमार, धर्मेंद्र कुमार और पचंबा पंचायत के पूर्व मुखिया सह मल्लिक विकास केंद्र के सचिव राजेंद्र मल्लिक आदि मौजूद थे. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply