कैमूर : आयुष्मान भारत के गोल्डेन कार्ड के लिए पांच से 15 फरवरी तक लगेगा कैम्प
कैमूर में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत का गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए 5 फरवरी से 15 फरवरी तक प्रखंड स्तरीय कैम्प का आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि कैमूर जिले में 1.31 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमे अब तके 52 हजार लोगो का कार्ड बन चुका है. सोमवार को प्रेसवार्त्ता कर कैमूर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इसकी जानकारी दी.
वहीं डीएम ने जिलेवासियों से अपील किया कि आप आयुष्मान गोल्डेन कार्ड जरूर बनवाएं. उन्होंने कहा कि यह आपके परिवार के इलाज में मददगार साबित होगा. साथ हीं उन्होंने बताया कि जिसके पास पीएम आयुष्मान कार्ड के लिए पत्र मिला होगा, उसे आप अपने पंचायत में जाकर बनवा सकते है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.