दुमका : गांधी जयंती पर ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
दुमका में लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के दुमका शाखा के ओर से दुमका के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उपायुक्त मुकेश कुमार ने फीता काटकर और स्वयं रक्तदान कर किया. साथ ही प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, सोसाइटी के सचिव अमरेन्द्र यादव और वाईस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय, दुमका व्यवहार न्यायालय के कर्मी शमशाद अली मिर्जा उनकी पत्नी सबीस्तम फैयाजी, अमित कुमार सेन, वार्ड पार्षद कौशलेंद्र कुमार एवं संजीव कुमार यादव, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सौरभ कुमार, दुर्गेश चौधरी, कन्हैया लाल गिलुका, श्रवण कुमार साह, माईकल मुर्मू ने भी रक्तदान किया.
इसके अलावा पत्रकार नीतेश कुमार भी शिविर में रक्तदान करने के लिए पहुंचे थे पर उनका ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव (यूनिवर्सल डोनर) रहने के कारण उनका नाम विशेष रक्तदाता की सूचि में दर्ज कर लिया गया ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें रक्तदान के लिए बुलाया जा सके. उपायुक्त मुकेश कुमार ने ब्लड बैंक का निरीक्षण किया और भवन की मरम्मति के लिए अभियंता को शीघ्र इसका प्राक्कलन तैयार करवाने का निदेश दिया. उन्होंने बताया कि अनटाईड फंड से इस भवन की मरम्मति करवायी जायेगी. ब्लड कलेक्सन कक्ष को बड़ा करने का भी उन्होंने निर्देश दिया. उपायुक्त ने रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए तत्काल 100 स्मृति चिन्ह उपलब्ध करवाने का भी निदेश दिया. प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश ने रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए कालेजों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जागरूकता शिविर लगाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि रेड क्राॅस सोसाईटी और इसके द्वारा की जानेवाली गतिविधियों के बारे में भी लोगों को बताने की जरूरत है क्योंकि कई लोगों को अब भी इसकी जानकारी नहीं है.
भारतीय रेड क्राॅस सोसायटी के वाईस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय ने कहा कि ब्लड बैंक में चारों मुख्य ब्लड ग्रुपों की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए रेड क्राॅस सोसायटी विभिन्न संस्थाओं से समन्वय कर ब्लड डोनेशन कलैंडर तैयार करेगी. सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि दुमका ब्लड बैंक से 30 थैलेसीमिया मरीज जुड़े हुए हैं. जिनको नियमित रूप से ब्लड की आवश्यकता पड़ती है. इसके अलावा प्रसव के दौरान भी रक्त की जरूरत पड़ती है. 18 से 50 आयुवर्ग के सभी युवाओं को तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करना चाहिये. संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्त फैक्ट्री में नहीं मानव के शरीर में ही बनता है. रक्तदान कर किसी की जीवन बचाई जा सकती है.
रक्तदान शिविर के आयोजन में रेड क्राॅस सोसायटी के आजवीन सदस्य रमण कुमार वर्मा, गौरव मिश्रा, अंजनी शरण, उत्तम कुमार गुड्डू, जितेश कुमार दास, संदीप कुमार जय बमबम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राशिद अख्तर, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ देवाशीष रक्षित, तकनीशियन प्रकाश कुमार दे, वाहिद इजाज के अलावा राम प्रसाद पंडित और संतोष कुमार का सहयोग रहा.
Comments are closed.