नालंदा : बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़, अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई चिकित्सकों की अतिरिक्त तैनाती
बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में अच्छी चिकित्सीय सुविधा के बाद अब मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुई है. लोग निजी क्लिनिकों को दरकिनार कर सरकारी अस्पताल का रुख कर रहे हैं. यहां अच्छे डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन से लेकर हर तरह की चिकित्सीय सुविधा लोगों को मिल रही है.
बता दें कि बिहारशरीफ सदर अस्पताल में गुरुवार को मरीजों की भारी भीड़ देखी गई. मरीजों की भारी भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा चिकित्सकों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी.
वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ कृष्णा ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में सभी तरह की सुविधा देने के कारण भारी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में आते हैं. जबकि निजी क्लीनिक में मरीजों का आर्थिक दोहन किया जाता है. इसी कारण लोग सरकारी अस्पताल पहुंचते हैं.
Comments are closed.