सीवान : पोलियो राउंड को लेकर प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण, 5 अगस्त से शुरू होगा पोलियो राउंड
मोनू गुप्ता
सीवान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी पांच अगस्त से पोलियों का राउण्ड शुरू होना है. इसके लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी आलोक में गुरुवार को जिला स्तर पर प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सदर अस्पताल के सभागार में हुआ.
इबता दें कि प्रशिक्षण में सभी प्रखण्ड से चिकित्सा पदाधिकारी को पोलियो अभियान के तकनीकी पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई. वहीं कार्यक्रम की सफलता हेतु सुदृढ़ तैयारी करने को कहा गया. जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षक द्वारा हरेक प्रखण्डों में एएनएम, आशा, ऑगनबाड़ी बर्कर को प्रशिक्षण दिया जायगा. प्रशिक्षण में टीकाकर्मी को टीकाकरण के दौरान अन्तर व्यक्तित्व संचार पर ध्यान देने, प्रसार-प्रसार करने, आंगनबाड़ी बर्कर द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में बच्चों का सर्वे करने तथा सर्वे के अनुसार ड्यू लिस्ट तैयार करने को कहा गया है.
इस प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक डब्लू एच ओ के एसएमओ डॉ सुबीन सुब्रिमनियन सी और डीआईओ सह एसीएमओ डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, अशोक कुमार शर्मा, पप्पू विश्वकर्मा व शमीम अहमद आदि मौजूद रहें.
Comments are closed.