Abhi Bharat

सीवान : मधुमेह के प्रति जागरूकता को लेकर लायंस क्लब द्वारा मैराथन आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/g5w-_wbdp1w

सीवान में विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर के मौके पर 15 नवंबर से सीवान लायंस क्लब द्वारा शुरू किया गया मधुमेह जागरूकता सप्ताह का समापन 21 नवंबर को मधुमेह जागरूकता मैराथन के साथ समाप्त हुआ. सीवान के गांधी मैदानमें जिले के अलग अलग क्षेत्रो के करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस जागरूता मैराथन में भाग लिया.

बता दें कि गांधी मैदान से इस दौड़ को लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिलापाल लायन डा एस के पांडेय ने व्हिसल बजाकर जागरूकता दौड़ का शुभारंभ किया. गांधी मैदान से जे पी चौक बबुनिया मोड होकर वापस सीवान वासी गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान लायंस क्लब सीवान द्वारा चयनित एक से दस तक के दौड़ विजेताओ को प्रमाणपत्र एवं मैडल देकर लायन एस के पांडेय ने सम्मानित किया और उनका उत्साह बढाया. वहीं इस आयोजन में अहम सहयोग करने वाले सीवान ब्लड डोनर क्लब व जन समृद्धि के कार्यकर्ताओ को भी मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं कुछ बुजूर्गो के इस समाजिक आयोजन में सहयोग के लिए प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.

दौड़ के पूर्व डॉ रामेश्वर सिंह ने दौड़ में भाग लेने वाले सभी लोगो को मधुमेह के बारे में जानकारी दी तथा मधुमेह से बचाव के उपाय बताए. दौड के कन्वेनर लायन डॉ एहतेशाम अहमद ने जानकारी दी कि पूरे एक सप्ताह के दौरान 1000 से ज्यादा लोगो की मुफ्त मुुधुमेह जांच कर उन्हें उचित सलाह दिया गया है. विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर लायंस क्लब ने मधुमेह के प्रति आम जन को जागरूक करने का जो संकल्प लिया था उसे पूरा करने का प्रयास किया गया है और कामयाबी भी मिली है.

इस आयोजन में अध्यक्ष लायन अब्दुल हामिद, सचिव अरविन्द पाठक, ट्रेजरर विकास सोमानी पूर्व सचिव निशांत सागर, पूर्व अध्यक्ष डॉ एम डी शादाब, पूर्व सचिव डॉ रामेश्वर सिंह, अनुग्रह भारद्वाज, डॉ एहतेशाम, रूपेश कुमार, ई सगीर आलम, डॉ ब्रजेश सिंह, डॉ मशरूर, डॉ अब्दुल वाहिद, राजेश कुमार, जमशेद अहमद, प्रशांत नाथ, प्रिंस आदि लोग मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.