सीवान : सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान का हुआ शुभारंभ, 256 बच्चे व 39 गर्भवती महिलाओं को लगेगा टीका
राहुल कुमार
सीवान में गोरेयाकोठी प्रखंड के सैदपुरा में सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान का शुभारंभ बच्चों को टीका लगाकर किया गया. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ आशेष कुमार व जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
वहीं सिविल सर्जन डॉ आशेष कुमार ने कहा कि आज से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की शुरूआत की गयी है. इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को भी प्रतिरक्षित किया जायेगा. यह अभियान चार चरणों चलेगा. प्रथम चरण 2 दिसंबर, दूसरा चरण 2 जनवरी 2020, तीसरा चरण 3 फरवरी 2020 एवं चौथा चरण 2 मार्च 2020 से प्रारम्भ होगा. इस अभियान के तहत ऐसे बच्चों व महिलाओं को टीकाकरण किया जायेगा जो किसी कारण से नियमित टीकाकरण से वंचित हैं.
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन सिंह के अलावें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार, वार्ड सदस्य जयमंती देवी, यूनिसेफ के एसएमसी पीएन सिंह समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे.
256 बच्चे व 39 गर्भवती महिलाओं को लगेगा टीका :
यूनिसेफ के एसएमसी पीएन सिंह ने बताया कि जिले के गौरेयाकोठी प्रखंड में इस अभियान की शुरूआत की गयी है. इस प्रखंड में 256 बच्चों व 39 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने के लिए चिन्हित किया गया है. इस दौरान जिन्हे इस अभियान के तहत टीका लगाया जायेगा.
जिला व प्रखंडस्तरीय टीम का हुआ गठन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार पांडये ने बताया कि इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए जिलास्तर व प्रखंड पर टीम का गठन किया गया. एएनएम को कार्य पर लगाया गया है. अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण करेगी. उन्होने कहा कि इस संबंध में सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है किसी भी हाल में टीकाकरण से कोई छूटना नहीं चाहिए. अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण करेगी. अभियान के तहत कुल 12 तरह के टीके लगाने का प्रावधान किया गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए चिन्हित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा.
Comments are closed.