Abhi Bharat

सीवान : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन

राहुल कुमार सोनी

https://youtu.be/PfF7aBu4lfc

सीवान जिलावासियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें अपनी बीमारियों के इलाज के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं. शहर के जाने माने हड्डी एवं इस रोग चिकित्सक डॉ रामेश्वर कुमार सिंह ने जिलेवासियों को एक छत के नीचे सभी गंभीर बीमारियों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई है.

मंगलवार की शाम शहर के गौशाला रॉड स्थित डॉ रामेश्वर कुमार सिंह द्वारा स्थापित साईं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया विधिवत फीता काटकर और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़ कर किया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस हॉस्पिटल के खुलने से जिलेवासियों को अपने रोगों के इलाज कराने में काफी सुविधा होगी. उन्होंने अस्पताल में हृदय रोग के इलाज की भी व्यवस्था करने और कम कीमत पर मरीजों को स्वास्थ्य सेवा देने की सलाह दी.

बता दें कि इस हॉस्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, डिजिटल एक्सरे, फार्मेसी और लैब के साथ साथ फिजियोथिरेपी, फिटनेस सेंटर, डायटीशियन एवं हाई टेक ऑपरेशन रूम व कैंटीन आदि की सुविधा उपलब्ध है. उद्घाटन समारोह के मौके पर भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव, दरौंदा विधायक कविता सिंह, महाराजगंज विधायक हेम नारायण साह, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, जदयू नेता अजय सिंह व पूर्व नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.