सीवान : कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य-सह-जागरूकता शिविर आयोजित
सीवान में रविवार को कोरोना वायरस के संबंध में लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से कृष्णमोहन उषा फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य-सह-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शहर के इस्लामिया नगर स्थित ओरियंट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस जागरूकता शिविर में लगभग डेढ़ हजार मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपाय बताया गया.
इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉ आशुतोष दिनेंद्र ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हमें कम लोगों के संपर्क में रहना है, किसी से हाथ नहीं मिलाना है, दूर से हीं अभिवादन करना है, प्रणाम कह कर या आदाब कह कर. साथ हीं साथ दिन में कम से कम 15-20 बार हाथ धोना है. हैंड सेनीटाइजर भी लगाना है. नाक,कान एवं मुंह को नहीं छूना है. अगर छूने की आदत है तो उसे छोड़ना है. छिकते समय रुमाल या टिशु पेपर का उपयोग करना है. भीड़ वाली जगह पर मास्क या कपड़े से मुंह और नाक को ढक कर रहना है. उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, हमारे देश में पहले से ही चार प्रकार के कोरोना वायरस मौजूद था जो साधारण सर्दी खांसी बुखार में रहता है, इससे कोई परेशानी नहीं होती है. अभी चीन के वुहान शहर से जो वायरस मिला है इसकी एक प्रजाति है. जिसे कोविड-19 नाम दिया गया है, वह जानलेवा है. इसका अभी इंडिया में जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हीं लोगों में मिला है. इससे घबराए नहीं. अफवाह ना फैलाएं, सिर्फ सजग रहें, सचेत रहें और आसपास लोगों को जागरूक रखें.
बता दें कि शिविर में डॉ आशुतोष दिनेंद्र के अलावें डॉक्टर रामेश्वर कुमार, डॉ इंदिरा साहू, डॉ मसरूर आलम, डॉ आसिफ, डॉ एहतेशाम, डॉ अब्दुल कलाम आजाद, डॉ इसरायल, डॉ शहनवाज, डॉ औसाफ एवं डॉ शाहिद ने भी मरीजों की जांच की.
Comments are closed.