Abhi Bharat

सीवान : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृष्णमोहन फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शनिवार को जीरादेई प्रखण्ड के मुईआ गांव उत्तर टोला स्थित रघुवीर मिश्र के निवास स्थान पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृष्णमोहन फाउंडेशन के तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ. जिसमे जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आसुतोष दिनेन्द्र ने नि:शुल्क सेवा देते हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

इस मौके पर डॉ आसुतोष दिनेन्द्र ने कहा कि देश को आजादी के लिए हुए कठोर संघर्ष को कोई नहीं भुला सकता है. आजादी की लड़ाई में न जाने कितने लोगों ने अपनी जान की आहुति दी थी उन महान पुरुषों, स्त्रियों को हम सब की तरफ से नमन है, हमें आजादी दिलाने वालों को दिल से धन्यवाद है. उन के इस कर्ज को हम भारतीय कभी नहीं चुका पाएंगे. “भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ की बनायेंगे देश भारत को और भी महान..”

वहीं इस कार्यक्रम में शहीद रामनरेश मिश्र के परिजन को अंगवस्त्र दे कर कृष्णमोहन फाउंडेशन के सदस्यों ने सम्मानित किया. शिविर में डॉ आशुतोष दिनेन्द्र व डॉ अविनाश चन्द्र ने सभी मरीजों को निःशुल्क ईलाज किए. चिकित्सकों ने कहा कि अब देश के लिए शहादत हुए वीर शहीदों के परिजनों का आजीवन करेंगे निशुल्क ईलाज, शिविर में लगभग साढ़े तीन सौ मरीजों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें ईसीजी, ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर, वजन यूरिक एसिड की जाँच की गई.

शिविर को सफल बनाने में संस्था के सदस्य राजू यादव, सुशील चौधरी, सुमन राय, नीतीश कुमार, भारती, अनुज कुमार के साथ साथ मुईया गांव नवयुवक टीम (स्वर्ग से बढ़कर मेरा गांव) के सदस्य कमल सिंह, अंकित मिश्र, अनुराग मिश्र, मिथिलेश सिंह, विशाल सिंह, अभिषेक मिश्र, अनित सिंह, प्रकाश सिंह, विवेक मिश्र, पीयूष सिंह, रिशु सिंह, गुड्डू सिंह (मुखिया प्रतिनिधि) का योगदान रहा.

You might also like

Comments are closed.