Abhi Bharat

सीवान : जिले के तीन जन औषधि केंद्रों पर महिला केन्द्रित 40 तरह की दवाएं सस्ते दामों में उपलब्ध

सीवान में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत तीन जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से सस्ते दामों पर जरुरी दवाओं की उपलब्धता करायी गयी है. जिनपर महिला केन्द्रित 40 तरह की दवाएं भी काफी सस्ते दामों में मिलेगी. इन केन्द्रों के विषय में पूरी जानकारी केंद्र सरकार की वेबसाइट http://janaushadhi.gov.in/StoreDetails.aspx से प्राप्त की जा सकती है. साथ ही एंड्राइड फ़ोन यूजर गूगल प्ले स्टोर से जन औषधि सुगम एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप्प के माध्यम से उपलब्ध दवाओं की स्थिति के साथ नजदीकी जन औषधि केन्द्रों की भी सुगमता से जानकारी मिल सकती है.

बता दें कि सीवान जिले में कुल तीन जन औषधि केंद्र क्रियाशील हैं. वहीं राज्य में 164 जन औषधि केंद्र क्रियाशील हैं. इन क्रियाशील केन्द्रों की बारे में केंद्र सरकार की वेबसाइट http://janaushadhi.gov.in/StoreDetails.aspx पर सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है. वेबसाइट ओपन करने के बाद कुल चार तरह के टैब मिलेंगे. जिसमें सेल्क्ट टाइप, सेल्क्ट स्टेट, सेलेक्ट स्टेटस एवं सेलेक्ट सिटी के आप्शन दिए गए हैं. सेलेक्ट स्टेटस टैब के अंदर क्रियाशील एवं आने वाले समय में नए खुलने वाले केन्द्रों के आप्शन दिए गए हैं. साथ ही सेलेक्ट सिटी टैब की सहायता से राज्य के अंदर जिन शहरों में जन औषधि केंद्र क्रियाशील है उसकी भी जानकारी ली जा सकती है. क्रियाशील जन औषधि केन्द्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है. जिसमें शहर का नाम, केंद्र का पूरा पता एवं केंद्र संचालक का नाम भी दिया गया है.

जन औषधि केन्द्रों पर उपलब्ध दवाओं की स्थिति, दवाओं के दाम एवं नजदीकी जन औषधि केंद्र की जानकरी के लिए जन औषधि सुगम एप्प भी डाउनलोड किया जा सकता है. एंड्राइड मोबाइल यूजर इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप्प में दवाओं की गुणवत्ता को बताने के लिए क्वालिटी एस्सुरेंस सर्टिफिकेट भी दी गयी है. साथ ही दवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी देने के लिए एप्प में नोटिफिकेशन का आप्शन दिया गया है. वहीं जन औषधि केन्द्रों एवं दवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-8080 भी जारी की गयी है. इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जन औषधि केन्द्र एवं परियोजना के विषय में कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त कर सकता है. (नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.