सहरसा : कोरोना वायरस को लेकर जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

सहरसा में बुधवार को कोरोना वायरस के जागरूकता हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में सिमरी बख्तियारपुर में जनप्रतिनिधियों की बैठक की गई. बैठक में यह बताया गया कि ग्राम सभा के माध्यम से आयोजित करके लोगों को कोरोना वायरस के संबंधित जानकारियां दी जाएगी.
कैसे होती है शुरुआत : सिमरी बख्तियारपुर के ब्लॉक हेल्थ मैनेजर मो महबूब आलम ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में शुरुआत बुखार से होती है और फिर सूखी खांसी. सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. नोवल कोरोना वायरस फेफड़ों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त करता है. इसके बाद रोगी की हालत बिगड़ जाती है. उन्होंने बताया कि नोवल कोरोना वायरस शुरू में अपने लक्षण जाहिर नहीं करता है. फिर यकायक ये श्वसन तंत्र पर असर डालकर स्थिति को गंभीर बना देता है.
बचने के लिए करें ये 10 उपाय : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस प्रभावित इलाके में लोगों को जो हिदायतें दी हैं, वो इस तरह हैं-
- दिन में कई बार साबुन से हाथ धोएं.
- अपने हाथों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार नहीं छुएं.
- अपनी और परिवार की इम्युनिटी को बरकरार रखने वाली चीजों का सेवन करें.
इस संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए दिन में अपने हाथ कई बार धोएं. बगैर हाथ धोए कतई अपने चेहरे, आंखों और नाक को नहीं छुएं.
- खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढंककर रखें.
- खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षण होते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
- सांस की किसी तकलीफ़ से संक्रमित मरीज़ों के क़रीब जाने से बचें. मास्क लगाएं.
- किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के फौरन बाद, पालतू या जंगली जानवरों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है.
कोरोना वायरस परिवार के ज्यादातर वायरस खतरनाक नहीं होते लेकिन सात वायरस बेहद खतरनाक हैं, जिसमें नोवल कोरोना वायरस है. इससे बचाव में एक हिदायत कच्चे या अधपके मांस से दूर रहने की भी है.
- कच्चा या अधपका मांस खाने से परहेज करें.
- नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान रखें
- अगर बुखार और खांसी हो तो यात्रा से परहेज करें.
इस मौके पर केयर इंडिया के ब्लॉक हेल्थ मैनेजर अखिलेश कुमार तथा सुजीत कुमार, ब्लाक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.