Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ सदर अस्पताल में सिटी स्कैन का हुआ उद्घाटन, एक सितंबर से शुरू होगी सेवा

कैमूर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. शनिवार को जिले के भभुआ सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का कैमूर सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी ने उद्घाटन किया. 1 सितंबर से सेवा चालू हो जाएगी. अब जिले के मरीजों को सिटी स्कैन के लिए बनारस या पटना नहीं जाना होगा.

इस अवसर पर कैमूर सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी ने बताया कि आज सिटी स्कैन मशीन का भभुआ सदर अस्पताल में उद्घाटन किया गया है. जिससे यहां के लोगों सिटी स्कैन कराने के बाहर पटना या बनारस नहीं जाना पड़ेगा. ऐसे तो हमारे सदर अस्पताल में और सब सुविधा है. जैसे डिजिटल एक्सरे और भी ऐसी कई सुविधाएं हैं. पर कई सुविधाएं नहीं भी हैं जिसके लिए यहां के मरीजों को बाहर रेफर कर दिया जाता है. इस सिटी स्कैन मशीन के लग जाने से हमारे जिलावासियों और इससे संबंधित मरीजों को राहत मिलेगी. ये कैमूर जिला के लिए बड़ी खुशखबरी है.

वहीं सिटी स्कैन लगाने वाली कंपनी के एडमिनिस्ट्रेटर राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसी सेवाएं बहुत ही सरकारी हॉस्पिटलों में चलती हैं. बिहार में पहली बार हमारे संजीवनी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट मिला है जिसके माध्यम से इसे भभुआ सदर अस्पताल में लगाया गया है. यह यहां के लोगों के लिये बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि जिस-जिस मरीज को सिटी स्कैन के लिये बनारस या पटना जाना पड़ता था वो अब यहीं किया जाएगा. इससे संबंधित जो भी मरीज सदर अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज कराएंगे उनको यहां पर सिटी स्कैन किया जाएगा और जो लोग बाहरी आएंगे उनको हॉस्पिटल के अधिकारियों के द्वारा इजाजत के बाद ही उनके निर्देश पर ही किया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.