Abhi Bharat

बेगूसराय : विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत निकाली गई रैली

बेगूसराय में एक अगस्त से साग अगस्त तक जिले में मनाए जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत मटिहानी प्रखंड के खोरमपुर पंचायत में मंगलवार को स्तनपान जागरूकता हेतु महिलाओं को शपथ दिलाया गया और रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व महिला पर्यवेक्षिका ललिमा कुमारी ने किया.

रैली में पंचायत की सभी सेविका ओर सहायिका शामिल हुई। रैली में स्तपान की जागरूकता हेतु, गुणकारी है मां का दूध रोग भगाये कोसों दूर, स्तनपान ही है बच्चे का पहला आहार, स्तनपान ही देगा उसको जीवन का पहला आधार सहित आदि नारा लगाया गया. इसके अलावा सेविकाओं द्वारा क्षेत्र की महिलाओं के संग बैठक कर जन्म लेने वाले बच्चो को जल्द से जल्द माँ का गाढ़ा पिला दूध पिलाने और छह महीने तक केवल स्तनपान कराने की शपथ दिलाई गई.

बता दें कि एक अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है. यह स्तनपान सप्ताह हर वर्ष मनाया जाता है. जिसमे समाज में स्तनपान हेतु जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न के उन्नमुखी कार्यक्रम आयोजित होता. वहीं महिला पर्यवेक्षिका लालिमा कुमारी ने कहा कि जागरूकता की अभाव में माताएं छः माह से पहले ही बाहरी आहार शिशु को देने लगती है, जो कि नहीं होना चाहिए. छः माह तक शिशुओं को सिर्फ मां का दूध ही देना चाहिए. इससे शिशु कुपोषण का शिकार नहीं होता है. मुख्यतः विश्व स्तनपान सप्ताह इसलिए चलाया जाता है कि शहर से लेकर गांव तक के माताओं में छः माह तक के शिशुओं को सिर्फ स्तनपान ही कराया जाय. तभी हम कुपोषण दर को कम कर सकते हैं. इसको समाज मे जागरूकता फैलाई जा रही है. स्तनपान से होने वाले फायदे को घर घर की महिलाओं को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से बताया जा रहा है.

वहीं मटिहानी सीडीपीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह को सफलता के लिए, पिरामल फाउंडेशन के कोमल भारती, शंभूनाथ चौधरी, महिला पर्यवेक्षिका दीपा कुमारी, रुबी कुमारी,बबीता कुमारी, सहित खोरमपुर पंचायत की सेविकाओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पोषक क्षेत्र की महिलाओं के सहयोग से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर रहे हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.