Abhi Bharat

सीवान की पांच बेटियां बिहार की 16 सदस्यीय सीनियर महिला हैंडबॉल टीम में शामिल 

अभिषेक श्रीवास्तव

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चेन्नई में दो फरवरी 2018 से आठ फरवरी 2018 तक आयोजित होने वाले सीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप के लिए घोषित बिहार की 16 सदस्यीय टीम में सीवान जिला हैंडबॉल संघ की पांच महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

बता दें कि इन चयनित खिलाड़ियों में राधा कुमारी, सुमन कुमारी, गायत्री कुमारी, रिंकू एवं सलमा खातून शामिल हैं. इस सम्बन्ध में सीवान हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन दरभंगा जिला के बिरौल प्रखंड में श्रीकृष्ण आईडीयल पब्लिक स्कूल में 20 जनवरी से 29 जनवरी 2018 तक आयोजित चयन सह प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयनित खिलाड़ी 31 जनवरी को शाम आठ बजे पटना के दानापुर रेलवे जंक्शन से संघमित्रा एक्सप्रेस से बिहार टीम के साथ चेन्नई के लिए रवाना हो गए. संजय पाठक ने बताया कि बिहार टीम में शामिल सीवान की सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं और अनेकों बार बिहार के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं. उन्होंने कहा कि ये बिहार के लिए पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हैं.

वहीं इन खिलाडियों के बिहार टीम में शामिल होने पर सीवान जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी, उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, संयुक्त सचिव मुनिब अंसारी, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, साधनसेवी रमेश कुमार सिंह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, फुलेना यादव, अमीतेश कुमार सहित कई अन्य लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है.

You might also like

Comments are closed.