सीवान के मैरवा की तीन बेटियां बिहार की 20 सदस्यीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम में शामिल, उड़ीसा में आयोजित नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप में करेंगी शिरकत
अभिषेक श्रीवास्तव
आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा उडीसा के कटक में 28 जनवरी 2018 से आयोजित राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबाल चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली बिहार की 20 सदस्यीय टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा की तीन बेटियां शामिल की गई हैं.
विदित हो कि सीवान जिला फुटबाल संघ के द्वारा जिले से छ: सीनियर महिला फुटबॉलर को मुजफ्फरपुर जिले के खुदीराम बोस स्टेडियम में आयोजित चयन सह प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए भेजा गया था. जिसमें से रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा की तीन बेटी पुतुल कुमारी, पिता रविन्द्र प्रसाद, मैरवा धाम, अम्रता कुमारी, पिता शम्भू प्रसाद गुप्ता, ग्राम सिसवां खुर्द और ममता कुमारी, पिता चंद्रिका सिंह, ग्राम सिसवां खुर्द का चयन किया गया है. रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा के कोच संजय पाठक ने बताया कि ये तीनों खिलाड़ी बिहार के बेहतरीन डिफेंडर एवं स्ट्राइकर में आते हैं. उन्होंने बताया कि जहां अमृता व ममता डिफेंस के मामले में काफी सशक्त है वहीं दूसरी ओर पुतुल कुमारी विरोधी टीम के डिफेंस को भेदने में काफी अनुभवी है.
बता दें कि पुतुल और अमृता के बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बिहार सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया है. जहां अमृता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार भारत के लिए खेल चुकी है, वहीं दूसरी ओर पुतुल एवं ममता भी भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में भाग ले चुकी हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने का अनुभव है. बिहार का पहला मैच रेलवे से 29 जनवरी 2018 को है.
Comments are closed.