Abhi Bharat

रामगढ़ : दिव्यांगो ने फुटबॉल व कबड्डी खेल बटोरी वाहवाही

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ में दुलमी प्रखंड स्थित कुल्ही पंचायत के व्यांग मे शुक्रवार को दिव्यांयंगो एक दिवसीय फुटबॉल व कबड्डी खेल का आयोजन किया गया. जिसमे दिव्यांग पुरूष के लिए फुटबॉल का खेल का प्रदर्शन किया व दिव्यांग महिलाओं ने कबड्डी के खेल का प्रदर्शन किया.

बता दें कि सभी प्रतिभागियों को आयिज्क मंडल की तरफ से कम्बल देकर सम्मानित किया गया. इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप मे कुल्ही पंचायत के मुखिया सुरजनाथ भोक्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप मे युवा नेता सह समाजसेवी सेवी सुधीर कुमार मंगलेश ने शिरकत किया. मुखिया सूरजनाथ भोक्ता ने कहा कि दिव्यांग का खेल देखकर जज्बे को सलाम. वहीं विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार मंगलेश ने कहा है दिव्यांग भी किसी से कम नही जिस तरह इन लोगो ने खेल दिखाया वह बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि अगर दिव्यांग को सरकार के तरफ सहयोग किया गया तो ये अच्छे खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर ये राज्य के लिए भी खेल सकते हैं.

मौके पर पंचायत समिति सदस्य रामकिशुन भोक्ता, उप मुखिया शीला देवी, शिक्षक सुखदेव महतो, बलराम महतो, जफार अंसारी,  राजेश कुमार, छोटन कुमार, कमलेश कुमार, जगन्नाथ कुमार, मोहित पटेल व आयोजनकर्ता जगतु मुंडा सहित सैकड़ो की तादाद में दर्शक मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.