Abhi Bharat

बिग बी के 75वें जन्मदिन पर उनके जबरा फैन करेगें अमिताभ चालीसा का पाठ

बिग बी अमिताभ बच्चन के 75वें जन्मदिन के मौके पर आगामी 11 अक्टूबर को उनके फैन्स अमिताभ चालीसा का पाठ करके जश्न मनाने की तैयारी में हैं. दरअसल कोलकाता के एक ग्रुप से जुड़े संजय पटोदिया हर दिन दो बार अमिताभ बच्चन की आरती उतारते हैं और घंटियों के साथ बजाप्ते अमिताभ चालीसा का यहां पाठ भी किया जाता है. लेकिन इस बार उनकी ओर से अपने भगवान अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर बड़े पैमाने पर ख़ास तैयारियां की जा रही हैं.

कोलकाता के रहने वाले संजय पटोदिया अमिताभ के ऐसे जबरा फैन हैं कि उन्होंने 16 वर्ष पूर्व अपने घर के गैरेज में ही अमिताभ के नाम का एक मंदिर बनवा डाला. आज उनके गले में हमेशा एक सोने की 17 ग्राम की पेंडेंट लटकी रहती है, जिस पर उनके भगवान अमिताभ बच्चन की तस्वीर बनी हुयी है. उनकी बिग बी के लिए दीवानगी इस हद तक है कि खास रत्न जड़ित यह पेंडेंट संजय ने ऑर्डर देकर थाईलैंड से मंगवाया है.

संजय पटोदिया ‘ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फैन्स एसोसिएशन’ के सचिव हैं और अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उन्होंने इस बार एक खास तरह का कॉम्पिटिशन आयोजित किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन की थीम पर रखे गए एक पेंटिंग कॉम्पिटिशन में दम दम हैप्पी न्यू होम के पांच से 13 साल तक की उम्र वाले बच्चे हिस्सा ले सकेंगे. इसके लिए सभी बच्चों को एक टी-शर्ट्स भी दी जाएगी.

You might also like

Comments are closed.