पाकुड़ : सदर प्रखंड के पोचाथोल पंचायत के छोटा मोहनपुर मैदान में भैंसा लड़ाई प्रतियोगिता का आयोजन
मक़सूद आलम
पाकुड़ सदर प्रखंड के पोचाथोल पंचायत के छोटा मोहनपुर मैदान में भैंसा लड़ाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष-सह-सांसद विजय हांसदा मुख्य रूप से मौजूद थे.
इस अवसर पर सांसद हांसदा ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के 14 महीने के शासन में जितना विकास हुआ, चार साल में रघुवर सरकार उनका आधा भी नही कर सकी. झारखंड में विकास ठप है. विकास की झूठी रट लगाई जा रही है, कागज पर सिर्फ विकास गिनाया जा रहा है।जमीन पर कुछ नही दिख रहा. भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आम जनता परेशान है. महंगाई आसमान छू गई है. पेट्रोल, डीजल, गैस और किरोसिन लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है. इससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.सांसद हांसदा ने कहा कि भाजपा सरकार जाति और धर्म के नाम पर आम लोगों के बीच विभेद पैदा कर रही है. हम सभी को सजग रहने की जरुरत है. सांसद ने कहा कि अनेक योजनाओं के नाम पर आदिवासी-मूलवासी की जमीन को अधिग्रहित कर उन्हें भूमिहीन किया जा रहा है. जिससे आदिवासी और मूलवासी विनाश की ओर जा रहे हैं. कई योजनाओं के क्रियान्वयन के नाम पर उन्हें बड़े पैमाने में विस्थापित करते हुए रोजगार विहीन किया जा रहा है. आदिवासी और मूलवासी की जमीन को छीनकर उद्योगपतियों के हवाले किया जा रहा है. जब जमीन नही बचेगा तो लोग भूखे मरने को विवश होंगे. भाजपा सरकार को जवाब देने का समय आ रहा है. आनेवाले चुनाव में जनता जरूर हिसाब लेगी.
प्रतियोगिता के फाईनल मैच पाकुड़ के छोटा मोहनपुर के सोनू सोरेन का भैसा एवं महेशपुर प्रखंड के तुलसीपुर गांव के मोजेस हेम्ब्रम का भैंसा के बीच हुआ. जिसमें छोटा मोहनपुर के सोनू सोरेन का भैंसा विजयी हुआ। सांसद हांसदा ने विजेता को 7 हजार रुपया एवं उपविजेता को 5 हजार रुपया देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव,जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, प्रखंड उपाध्यक्ष मुस्लोउद्दीन शेख, तारकेश्वर भगत, बीरु घोष, भैंसा लड़ाई के अध्यक्ष लखीराम सोरेन, सचिव प्रधान बास्की, दासु हेम्ब्रम, कैलाश मुर्मू, चुंडा हेम्ब्रम, मुसिक मरांडी, बड़ा मांझी मुर्मू उपस्थित थे.
Comments are closed.