Abhi Bharat

मुंबई : अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन, लीवर की बीमारी से कोकिला बेन अस्पताल में ली अंतिम सांस

मुंबई || मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का आज सुबह कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. अभिनेता की मौत के बाद से मुंबई फिल्म जगत के साथ-साथ उनके फैंस में शोक की लहर है. वे 87 वर्ष के थे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वे हृदय रोग और लीवर की बीमारी से ग्रसित थे. पिछले दिनों तबियत ज्यादा खराब हो जाने के कारण इलाज के लिए उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार की सुबह साढ़े तीन बजे के करीब उन्होंने आखिरी सांस ली.

बता दें कि मनोज कुमार के ज्यादातर देशभक्ति फिल्मों में अभिनय करने के कारण उन्हें लोग भारत कुमार के नाम से भी पुकारते थे. उनका असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था. 2015 में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके पूर्व 1992 में उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड भी मिला था. मनोज कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1975 में आई फिल्म ‘फैशन’ (1957) में एक छोटे से किरदार से की थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान 1962 में रिलीज हुई फिल्म ‘हरीयाली और रास्ता’ से मिली. अभिनय के बाद उन्होंने निर्देशन में भी हाथ आजमाया. इसकी शुरुआत उन्होंने 1965 की फिल्म ‘शहीद’ से की, जिसकी कहानी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के जीवन पर आधारित. इसके बाद साल 1967 में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर उन्होंने फिल्म ‘उपकार’ बनाई, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

(नोट : तस्वीरें दिवंगत अभिनेता के सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं.)

You might also like
Leave A Reply