Abhi Bharat

सीवान : मोटका के बियाह सीजन 2 के प्रमोशन को बड़कागांव पहुंची पूरी टीम

सीवान || जिले के पचरूखी प्रखंड के बड़कागांव उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में रविवार की शाम मोटका के बियाह सीजन 2 के प्रमोशन को लेकर पूरी टीम पहुंची, जहां सभी कलाकारों को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधित्व व जिला परिषद सदस्य द्वारा बुके और साल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर मोटका के बियाह सीजन 2 के हीरो अमित परिमल ने बताया कि इस सीरियल से लोगों का प्यार-दुलार हमें इतना मिल रहा है कि हम इस सीरियल पर अपनी सारी पूंजी लगा दिये हैं. जिसका परिणाम काफ़ी अच्छा आ रहा है. आप सभी से इसी तरह प्यार बरसाने के लिए रुबरु होना पड़ा है.

इस दौरान प्रोड्यूसर अश्विनी राज पांडेय ने चंदन कुमार मोटका का रोल कर रहे हैं जबकि तुलसी सिंह हीरोइन की भूमिका में हैं. मौके पर सावन पासवान, अमित कश्यप, मनीष कुमार, अश्विनी राज पांडेय व तुलसी सिंह राजपूत मौजूद रहें. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply