नालंदा : पावापुरी महोत्सव में इंडियन आइडल फेम अनन्या मिश्रा और सारेगामा फेम आलोक चौबे ने अपनी गायकी से बांधा शमां
प्रणय राज
https://youtu.be/5maqz6JzcW4
नालंदा में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2544वीं निर्वाण के मौके पर आयोजित दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या के दौरान बाहर से आये कलाकारों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया.
बता दें कि लखनऊ घराने और इंडियन आइडल सीजन फोर फेम पार्श्व गायिका अनन्या मिश्रा, सारेगामा फेम पार्श्व गायक आलोक चौबे और विधि व्यवस्था एडीजी आलोक राज ने सुरों की बॉलीबुड और सूफी नग्मों को प्रस्तुत कर दर्शोकों को मदमस्त कर दिया.
गौरतलब है कि अनन्या मिश्रा प्रसिद्ध पंडित बिरजू महाराज की पोती हैं और इंडियन आइडल की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. वहीं इसके साथ समीर कला टीम के नाटकों की प्रस्तुति और बुगी बुगी डांस ट्रूप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. देर रात तक चले इस कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुफ़्त उठाया.
Comments are closed.