बरौनी की आसरिया कुमारी मिस इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में चयनित

नूर आलम
बेगूसराय के बरौनी के चिकित्सक डॉ शेखर कुमार के 17 वर्षीय पुत्री आसरिया आगामी 28 जुलाई को डेलिवुड के द्वारा आयोजित मिस्टर व मिस इंडिया प्रतियोगिता दिल्ली में होनी जा रही है.
इस प्रतियोगिता के लिये बिहार से चार लड़कियां औडिशन के दौरान चुनी गई हैं. उनमें प्रथम स्थान पर बरौनी की आसरिया कुमारी है. पहली बार बरौनी से कोई इस तरह के कम्पीटिशन के लिए चुनी गयी है.
इस खबर से इस झेत्र के लोगो मे हर्ष है. लोग आसरिया की जीत के लिये बड़े पैमाने पर वोटिंग कर रहे हैं ताकि वे मिस इंडिया बन जाए जिससे इस क्षेत्र का ही नही बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन हो सके.
Comments are closed.