Abhi Bharat

कोरोना से जंग में पीएम नरेंद्र मोदी का नया ऐलान, पांच अप्रैल को रात 9 बजे सभी लोग जलाए दीप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर तीसरी बार शुक्रवार को टेलीविजन के मार्फ़त पूरे राष्ट्र को संबोधित किया. शुक्रवार सुबह 9 बजे दूरदर्शन पर प्रसारित प्रधानमंत्री ने अपने इस वीडियो में देशवासियों को कोरोना से लड़ने के लिए जारी लॉकडाउन का पालन करने के लिए शुक्रिया अदा किया और आगे भी निर्धारित तिथि तक अनुपालन की अपील की.

वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि इस भयानक महामारी से जंग में एकबार फिर समूचे देशवासियों को एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने रविवार 5 अप्रैल को पूरे देश वासियों को रात नौ बीके नौ मिनट का समय मांगते हुए कहा कि सभी लोग रविवार की रात 9 बजे अपने घरों की सभी लाईटे ऑफ कर अपने घर के दरवाजे अथवा बॉलकनी में आएं और अंधेरे में एक दीप मोमबत्ती, टॉर्च अथवा मोबाइल की लाइट को 9 मिनट के लिए जलाकर कोरोना से जंग में अपनी एकजुटता का परिचय दें.

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस देश मे तेजी से पांव पसारते जा रहा है, जिसको लेकर 21 दिनों का पूरे देश मे प्रधानमंत्री के निर्देश पर लॉकडाउन किया गया है. सरकार और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे में अभी भारत अपने सभी पाठकों और देशवासियों से अपील करता है कि कोरोना और लॉकडाउन से डरे नहीं बल्कि कोरोना को भगाने के लिए लॉकडाउन का इमानदारी से पालन करें, अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहें. बेवजह घरों से ना निकले. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.