मुंबई : राज कपूर के तीसरे बेटे राजीव कपूर का हार्ट अटैक से निधन

मुंबई से बड़ी खबर है जहां ग्रेट शो मैन स्व राजकपूर के तीसरे एवं छोटे बेटे और अपने जमाने की सुपरहिट फ़िल्म राम तेरी गंगा मैली के अभिनेता राजीव कपूर का मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 58 वर्ष के थे.
मिली जानकारी के अनुसार, राजीव कपूर को आज सुबह नौ बजे के करीब हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके बड़े भाई रणवीर कपूर ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मेरा छोटा भाई राजीव अब नहीं रहा. उधर, राजीव कपूर की भाभी और ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए रिप (रेस्ट इन पीस) पोस्ट किया है.
बता दें कि फ़िल्म राम तेरी गंगा मैली में अभिनय के बाद राजीव कपूर फ़िल्म निर्देशन के क्षेत्र में आ गए थे. पिछले साल ही उनके बड़े और दूसरे नम्बर के भाई, फेमस एक्टर ऋषि कपूर का निधन हुआ था. राजीव कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.