कानपुर में डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या में फरार पांच लाख का इनामी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर है, जहां महाकालेश्वर मंदिर से पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड अपराधी और कानपुर पुलिस मुठभेड़ में डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी कुख्यात विकास दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि विकास दुबे गुरुवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचा था, जहां उसने मंदिर की पर्ची कटाई और फिर बाहर से ही पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर के गार्ड को अपना परिचय देते हुए सरेंडर करने की बात कही. जिसके बाद मंदिर के गार्ड ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उज्जैन पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने अपना एनकाउंटर किये जाने के डर से खुद का आत्मसमर्पण किया है. गौरतलब है कि गत दो जुलाई की रात कानपुर देहात के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर विकास दुबे और उसके साथियों ने हमला बोल दिया था. जिसमें एक डीएसपी (सीओ) देवेन्द्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
घटना के बाद यूपी पुलिस समेत यूपी सरकार हरकत में आ गई और योगी सरकार ने विकास दुबे को जिंदा या मुर्दा हर हालत में गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए थे. सरकार द्वारा विकास दुबे पर 50 हजार से बढ़ाकर पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया था. वहीं पुलिस ने अगले रोज ही जवाबी कार्रवाई करते हुए विकास दुबे के आलीशान बंगले और उसकी लग्जरी गाड़ियों पर जेसीबी चलाते हुए ध्वस्त कर डाला था. उधर, फरीदाबाद और इटावा में उसके दो करीबी साथियों प्रभात मिश्रा और रणवीर शुक्ला का एनकाउंटर भी कर दिया था. जिसको लेकर विकास दुबे काफी परेशान चल रहा था और इसी परेशानी की वजह से उसने आज खुद का सरेंडर कर दिया. विकास दुबे पर 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.