मुंबई : मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का निधन
मुंबई से बुरी खबर है, जहां फ़िल्म अभिनेता सलमान खान की अधिकतर फिल्मों में संगीत देने वाली जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान नहीं रहें. रविवार की देर रात मुंबई के एक अस्पताल में वाजिद खान का निधन हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद खान पिछले एक हफ्ते से कोरोना वायरस से पीड़ित थे. वहीं उन्हें किडनी की बीमारी और गले मे इंफेक्शन की भी शिकायत थी. रविवार को तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें सुराणा सेठिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उनकी मृत्यु हो गयी. वे 43 वर्ष के थे. उनकी असामयिक मृत्यु से भारतीय फिल्म जगत को काफी धक्का लगा है.
बता दें कि वाजिद खान ने अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर 1998 में सलमान खान की फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या में पहली बार म्यूजिक कम्पोज किया था. जिसके बाद संगीतकार के रूप में उनकी जोड़ी काफी हिट हो गयी थी. उसके बाद 1999 में हैल्लो ब्रदर, 2002 में मां तुझे सलाम, तुमको ना भूल पाएंगे, हम तुम्हारे हैं सनम, 2003 में चोरी-चोरी, तेरे नाम, 2006 में द किलर, 2007 में पार्टनर, 2008 में किस्मत कनेक्शन, हेलो, हीरोज, 2009 में दिल किसने देखा, वांटेड, मैं और मिसेज खन्ना, 2010 में जाने कहां से आई है, दबंग, नो प्रॉब्लम, 2011 में मिले ना मिले हम, 2012 में हॉउसफुल-2, तेज, राउडी राठौर, तेरी मेरी कहानी, एक था टाइगर, कमाल धमाल मालामाल, अजब गजब लव, रंगरेज, 2013 में रंगरेज, हिम्मतवाला, बुलेट राजा, 2014 में जय हो, मैं तेरा हीरो, हीरोपंथी, दावत-ए-इश्क, 2015 में तेवर, डॉली की डोली, सिंह इस ब्लिंग, 2016 में क्या कुल हैं हम, फ्रीकी अली, देवी, 2017 में डैडी, जुड़वा-2, 2018 में वेलकम टू न्यूयार्क, नानू की जानू, सत्यमेव जयते, भैयाजी सुपरहिट, 2019 में फैमिली ऑफ ठाकुरगंज, सत्यमेव जयते-2, पागलपंथी, दबंग-3 एवं 2020 में निकम्मा और मुंबई सगा फिल्मों में संगीत दिया था. जिसमे फ़िल्म तेरे नाम का काफी महत्व है, इसी फिल्म से ही सलमान खान दुबारा हिट हुए. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.