Abhi Bharat

कटिहार : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास भीषण ट्रेन दुर्घटना, कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, गार्ड और दोनों ट्रेनों के लोको पायलट समेत 15 लोगों की मौत

कटिहार || पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर है, जहां कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के 11 किलोमीटर पहले रंगापानी और निजवारी स्टेशन के बीच रुईधासा में सोमवार की सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दोनो ट्रेनों के लोको पायलट और कंचनजंगा के गार्ड समेत तकरीबन 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 200 से ज्यादा लोगों के घायल कई और हताहत होने की सूचना है. वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने के भी अनुमान हैं. फिलहाल, घटना के बाद कटिहार रेलवे स्टेशन से मेडिकल वैन और सहायता वैन रवाना कर दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रूईधासा में कंचनजंगा एक्सप्रेस खड़ी थी इसी दौरान पीछे से सिंगनल तोड़ते हुए उसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी ने आकर कंचनजंगा एक्सप्रेस में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस की गार्ड और जेनरल बोगियों समेत तीन डब्बे हवा में उड़ते हुए मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए वहीं कई डब्बे ट्रैक से हटकर पलटी मार गए.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं, उन्होंने घटना पर दुःख जाहिर करते हुए कहा है कि राहत और बचाव कार्य संपन्न होने तक वे वहीं रहेंगे. उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि “दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में रेल दुर्घटना के बारे में बात सुनी गई है. इस घटना को लेकर अन्य जानकारी का इंतजार है. कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. बचाव के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, बेस और आपदा टीमों को घटना-स्थल पर भेजा गया है. कार्रवाई शुरू हो गई है.”

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भूषण ट्रेन हादसे पर गहन दुःख जताया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि “पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं, अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव कार्य जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.”

फिलवक्त, राहत और बचाव कार्य जारी है. रेलवे, कंक्रीट और एसडीआरएफ एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को स्थानीय असोतलों में में भर्ती कराया गया है. घायलों में मालगाड़ी के सह लोको पायलट मोनू कुमार भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन की बोगियों में कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकलने के लिए ट्रेन के डब्बों को काटा जा रहा है. वहीं आधिकारिक तौर पर अभी 60 लोगों को घायलावस्था में ट्रेन से निकालकर इलाज हेतु अस्पताल भेजे जाने की सूचना है. (कटिहार से सुमन कुमार शर्मा के साथ अभी भारत डेस्क की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply