दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन
दिल्ली से बड़ी खबर है, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री रहे जशवंत सिंह का निधन हो गया है. 82 वर्षीय जसवंत सिंह पिछले छः वर्षो से बीमार थे.
बता दें कि सात अगस्त 2014 को जसवंत सिंह स्नानघर में फिसल कर गिर जाने के कारण जख्मी हो गए थे, तब से वे कोमा में थे. उनका दिल्ली में सेना के अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा था. जसवंत सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के तमाम नेताओं ने दुःख और शोक प्रकट किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुःख जताते हुए ट्वीट किया है कि ‘जसवंत सिंह जी ने पूरी लगन के साथ हमारे देश की सेवा की. पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान. अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और विदेश मामलों के विभाग में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं.’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राजनीति और समाज के मामलों पर अपने अद्वितीय दृष्टिकोण के लिए याद किए जाएंगे. उन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने में भी योगदान दिया. मैं हमेशा हमारी बातचीत को याद रखूंगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर कहा कि अनुभवी भाजपा नेता और पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह जी के निधन से गहरा दुःख हुआ. उन्होंने रक्षा मंत्रालय के प्रभारी सहित कई क्षमताओं से देश की सेवा की. उन्होंने खुद को एक प्रभावी मंत्री और सांसद के रूप में प्रतिष्ठित किया. उन्होंने आगे कहा, ‘श्री जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा के अभूतपूर्व रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.’ (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.