दिल्ली : आईपीएस विनय तिवारी को क्वारेंटाइन किये जाने को लेकर एससी ने महाराष्ट्र सरकार को लगाई फटकार, बिहार पुलिस को जांच की इजाजत
दिल्ली से बड़ी खबर है, जहां फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह मामले में जांच के लिए मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को क्वारेंटाइन किये जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की जमकर फटकार लगायी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ड्यूटी पर आये एक आईपीएस अधिकारी को क्वारेंटाइन किये जाने से अच्छा संदेश नही गया है.
बता दें कि बुधवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस ऋषिकेश रॉय की पीठ ने बिहार के पुलिस अधिकारी को जबरन क्वारेंटाइन किये जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की. जस्टिस रॉय ने कहा कि सुशांत एक प्रतिभाशाली कलाकार थे और उनकी मौत अनयूजुअल परिस्थिति में हुई है, क्या इसमें कोई क्रिमिनल एक्टिविटी शामिल है ये निश्चित तौर पर जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी रही है, लेकिन एक पुलिस अधिकारी को क्वारेंटाइन किया जाना सही बात नहीं.
जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने ने कहा कि अभिनेता के मौत की सच्चाई सामने आई चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी इसे हाई प्रोफाइल केस के तौर पर देख रहे है लेकिन हम कानून के हिसाब से ही चलेंगे. वहीं उन्होंने मामले में रिया चक्रवर्ती को किसी भी प्रकार से राहत देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद यह माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक प्रकार से बिहार पुलिस को जांच करने की अनुमति दे दी है. रिया चक्रवर्ती को किसी भी प्रकार की राहत नही दिए जाने से स्पष्ट होता है कि बिहार पुलिस मामले की न सिर्फ जांच कर सकती है बल्कि रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर सकती है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.