दिल्ली : पांच सेकेंड के लिए हिली धरती, लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके
दिल्ली से बड़ी खबर है, जहां कोरोना वायरस के संकट के बीच रविवार की शाम लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए.
बताया जाता है कि रविवार की शाम 5:30 से 5:45 के बीच करीब 5 सेकंड के लिए लोगों ने धरती में कंपन महसूस किया. जिसके बाद से राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अफरा तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकलने लगे. हालांकि काफी कम समय तक वाले इस भूकंप से अधिकांश लोग अनजान रहें.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 आंकी गई है. वहीं भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली और उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों को भूकंप आने की जानकारी देने के साथ साथ उनके सुरक्षित होने की कामना की है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.