विशाखापट्टनम : कोरोना महामारी के बीच एलजी पॉलिमर उद्योग से जहरीली गैस का रिसाव, आठ लोगों की मौत, हजारों लोग बीमार

आंध्र-प्रदेश के विशाखापट्टनम से बड़ी खबर है, जहां कोरोना महामारी के बीच जहरीली गैस के रिसाव होने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है वहीं हजारों की संख्या में लोग गैस से प्रभावित होकर बीमार हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

बताया जाता है कि विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव के समीप स्थित एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में बुधवार की देर रात ढ़ाई से तीन बजे के बीच जहरीली रासायनिक गैस का रिसाव हो गया. गैस लीक होने से गांव के कई लोग अपने घरों में सोए अवस्था मे ही अचेत हो गए, वहीं कई लोग सड़कों, खेतों आदि जहां थे वहीं जहरीली गैस के प्रभाव में आकर बीमार पड़ने लगे और कईयों ने छटपटाते हुए दम भी तोड़ दिया. इस विभत्स और दर्दनाक हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रही हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, जहरीली गैस के कारण लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही है और उसके बाद वे अचेत होकर गिर जा रहे हैं. घटना के बाद से प्रशासन-पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम बचाव एवं राहत कार्य मे जुट गई है. अभी तक पांच सौ से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. अभी तक इस जहरीली गैस के एलजी पॉलिमर उद्योग के आसपास के तीन किलोमीटर की परिधि में फैलने की बातें कही जा रही है. मरने वाले लोगों का सही आंकड़ा अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं गैस से पशुओं और मवेशियों के भी चपेट में आने की जानकारी मिल रही है. उधर, घटना के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर 11 बजे से एनडीएमए के साथ आपात बैठक आहूत की है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.