रामगढ़ : दखल दहानी की मांग को लेकर एक सप्ताह से डीसी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे परिवार की कोई नहीं ले रहा सुधि
खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में सुनील पाहन अपने परिवार वालो के साथ पिछले एक सप्ताह से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दखल दिहानी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. लेकिन अभी तक कोई पदाधिकारी पहल करने नही आया है.
गौरतलब है के रामगढ जिले के पतरातू प्रखंड स्थित नया नगर बरकाकाना में खाता नंबर 39 प्लोट नंबर 1229 रकवा 17 डिसमिल जमीन जो विवादित था. जिसे न्यायालय द्वारा आदेश जारी कर भू-वापसी पारित करते हुए अंचल अधिकारी पतरातू को दखल दिहानी का निर्देश दिया गया था. लेकिन अंचल अधिकारी के द्वारा कोई ठोस पहल नही किया गया. जिसके चलते सुनील पाहन अपने परिवारवालों के साथ पिछले एक सप्ताह से बढ़ती ठंड में मजबूर होकर समाहरणालय के समक्ष न्याय के उम्मीद में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं.
हैरत की बात यह है कि अभी तक जिले के कोई भी पदाधिकारी बात चीत तक करने नहीं आये है. और इधर सुनील पाहन का कहना है कि जब न्यायालाय ने फैसला सुना दिया फिर भी अंचल अधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे है. जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हमलोग यही धरने पर डटे रहेंगे.
Comments are closed.