मॉरीशस के राष्ट्रपति सात सदस्यीय टीम के साथ नालंदा पहुंचे
नालंदा में बुधवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन सात सदस्य टीम के साथ पहुँचे, जहाँ उन्होनें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन किया.
इस मौके पर राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन ने कहा कि प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कर लिया गया है. यह विश्वविद्यालय भारत का नहीं बल्कि पूरे विश्व धरोहर है और इसे सभी लोग मिलकर संभाले ताकि यह धरोहर हमेशा अपनी गौरवशाली इतिहास को बताते रहे. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस गौरवशाली इतिहास को आज देखने का मौका मिला है.
बता दें कि की इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गए थे. स्वयं नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और एसपी नीलेश कुमार उनके स्वागत में खड़े थे. इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.