Abhi Bharat

बड़ा हादसा : नेपाल की राजधानी काठमांडू में विमान गिरा, 19 यात्रियों में 18 की मौत

काठमांडू/नेपाल : पड़ोसी देश नेपाल से बहुत ही बुरी खबर मिल रही है. नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, टेक ऑफ के दौरान विमान में आग गई और तेज धुंए के अंबार के साथ जमीन पर आ गिरा. विमान में 15 यात्री और 4 क्रू मेम्बर समेत 19 लोग सवार थे. वहीं दुर्घटना स्थल से 18 लोगों के शव बरामद किए गए हैं.

नेपाल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब 11 बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शौर्य एयरलाइंस के विमान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि काठमांडू से पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह हादसा हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शौर्य एयरलाइंस के विमान संख्या एमपी CRJ 200 ने रनवे 2 से पोखरा के लिए उड़ान भरा था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से टेक ऑफ करने के कुछ देर के बाद ही विमान में आग लग गई और तेज धुंए के अंबार के साथ जमीन पर आ गिरा. हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है कि शौर्य विमान में 15 यात्री और 4 क्रू मेम्बर समेत 19 लोग सवार थे.

राहत व बचाव कार्य जारी, 18 लोगों के शव बरामद

जानकारी के मुताबिक, काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय घरेलू एयरलाइन शौर्य का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 19 लोग सवार थे. हादसे के बाद नेपाली सेना ने राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्घटना स्थल से 18 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. 37 वर्षीय कैप्टन एमआर शाक्य को मलबे से बचा कर इलाज के लिए सिनामंगल स्थित केएमसी अस्पताल ले जाया गया है. हवाई अड्डे पर धुएं का घना गुबार देखा गया.

विमान दुर्घटना को कईयों ने प्रत्यक्ष देखा

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर कोटेश्वर की ओर से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया जिससे विमान के विंग का सिरा ज़मीन से टकराया और उसमें तुरंत आग लग गई. इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा. विमान में सवार हुए यात्रियों के परिजन मौके पर पहुंच कर अपनों की पहचान में जुटे हैं. यात्रियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.