कुशीनगर : दो वर्षों से फरार 15 हजार का इनामी कुख्यात जितेंद्र राव चढ़ा पुलिस के हत्थे
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कई मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी जितेंद्र राव को गिरफ्तार किया है. जितेंद्र राव पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 15 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.
बता दें कि कुशीनगर जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी के कुशल पर्येवेक्षण में सोमवार को पटहेरवा पुलिस को सफलता हाथ आयी. पुलिस ने काजीपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग के समय 2016 से विभन्न अपराधों में पटहेरवा, कसया, थाने से गोबध मे वांछित फरार चल रहे 15000 हजार रूपये का इनामी अपराधी जितेंद्र राव पुत्र बधु राव निवासी परसौनी जौरा बाजार थाना पटहेरवा को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि मुखबीर की सुचना पर हुई इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष पटहेरवा बबन सिंह, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी फाजिलनगर, राजीव कुमार सिंह, सिपाही जनार्दन यादव, हीरालाल, सुजीत व धर्मेंद्र की टीम बना कर कार्रवाई की गई.
Comments are closed.