Abhi Bharat

कुशीनगर : लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत मतदान में देखने को मिला उत्तर प्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में रविवार को लोक सभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के तहत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से अपने नियत समय सुबह के 7 बजे से शुरू हो गया. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बावजूद लोग अपने घरों से निकल मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और कतारबद्ध होकर अपना मतदान देकर लोकतंत्र के निर्माण में हिस्सेदार बन रहे हैं.

वहीं मतदान के दौरान यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा बूथ भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र व जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह द्वारा मय हमराहीगण के साथ उस समय देखने को मिला जब आज कर्त्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए दिव्यांग मतदाता को सहारा देते हुए नजर आए.

हुआ यह है कि जनपद में हो रहे लोकसभा चुनाव की मतदान स्थलों की जमीनी पड़ताल पर निकले पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र व जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह को मतदान स्थल पर एक दिव्यांग मतदाता को सहारा देकर उत्तरप्रदेश पुलिस की मानवीय चेहरा का मिसाल पेश किया.

You might also like

Comments are closed.