कुशीनगर : हरियाणा निर्मित 17 पेटी शराब के साथ दो गिरफ्तार
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में शुक्रवार को पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामकरन पट्टी गांव की है.
बता दें कि अवैध शराब के तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नरायण मिश्र द्वारा चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार तरयासुजान पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामकरन पट्टी गांव स्थित एक झोपडी से शराब तस्करी करने के उद्देश्य से रखे गए हरियाणा निर्मित 17 पेटी अवैध शराब माल्टा बरामद किया है.
मामले मे पुलिस ने दो आरोपियो को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया. शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान सुशील कुमार शुक्ला को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि रामकरनपट्टी स्थित एक झोपड़ी मे अवैध शराब छुपा कर रखी गयी है. पुलिस के छापेमारी में झोपडी से 17 पेटी मे कुल 816 शीशी अवैध शराब बरामद हुआ. इस सबंध मे थानाध्यक्ष का कहना है कि दोनों आरोपियो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
Comments are closed.