Abhi Bharat

कुशीनगर : भाजपा विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी को व्हाट्सएप्प पर मिला रंगदारी और धमकी का मैसेज

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर हैं. यहां विधायकों को फोन पर मिल रहे धमकी भरे मैसेजेस के बीच अब कुशीनगर के कसया विधायक का भी नाम इसमे शामिल हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी को उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरे मैसेज आये हैं.

इस मैसेज को व्हाट्सएप्प के जरिये इंटरनेट नम्बर से भेजा गया है. जिसमे विधायक से कहा गया है कि मुझसे क्राइम ब्रांच भी डरता है वो आपकी मदद कैसे कर सकता है. परिवार के एक सदस्य की हत्या हो जाएगी तब रुपये डोज क्या. सपने जीवन के अखिरो दिनों का आनन्द लो. देसाई ने मेरी बात को गंभीरता से नहीं लिया नतीजतन मारा गया. अब उसके वाले दो बार मुझे भुगतान किए हैं. मैं आपसे बात करना चाहता हूँ दूसरे के लिए नहीं. अगर आप नहीं कर रहे हैं तो आप किसी के साथ हमेशा के लिए बात नहीं करोगे. इन्तेजार करों मैं तुम्हारे साथ क्या करता हूँ.

व्हाटसअप पर आए इस धमकी भरे मैसेज के बाद विधायक ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. विधायक ने बताया कि मैसेज के पहले उन्हें फोन आया था लेकिन उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि इसके पूर्व व्हाट्सएप्प पर विधायक शशांक त्रिवेदी, अनीता लोधी, लोकेन्द्र सिंह, वीर विक्रम सिंह, विनय द्विवेदी, प्रेम नारायण पांडेय, श्याम बिहारी लाल और विनोद कटियार से 10-10 लाख की रंगदारी की मांग की गई है. विधायकों से इस प्रकार रंगदारी मांगने और धमकी देने से पूरे उत्तर प्रदेश में खलबली मची हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और मैसेज भेजने वाले शख्स की तलाश की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.