Abhi Bharat

कुशीनगर : चोरी की आठ मोटरसाइकिलों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में तरयासुजान पुलिस और स्वाट टीम सर्विलांस की सयुंक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां चोरी की आठ अदद मोटर साइकिलों व तमंचा के साथ शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गौरव बंशवाल के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज सोमवार को स्वाट टीम व थाना तरयासुजान की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शातिर वाहन चोर कमलेश यादव पुत्र जंगी यादव ग्राम घघवा जगदीश थाना तरया सुजान कुशीनगर को गोसाईपट्टी नहर पटरी से चोरी की मोटर साइकिल बेचने के उद्देश्य ले जाते समय गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की गई है.

वहीं अभियुक्त की निशानदेही चोरी की आठ अदद मोटर साइकिल व एक अदद तमन्चा मय कारतूस 12 बोर की बरामदगी की गयी है. प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान सुशील कुमार शुक्ल के नेतृत्व में बरामद वाहनों के संबंध में छानबीन की जा रही है. बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमश: मुअ सं 247/19 धारा 41/411/419/420/467/468 भादवि एवं मुअ सं 248/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश यादव पुत्र जंगी यादव साकिन घघवा जगदीशपुर, थाना तरया सुजान जिला कुशीनगर बताया गया है. वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय स्वाट टीम कुशीनगर, उनि उमेश कुमार प्रभारी सर्विलांस जनपद कुशीनगर, उनि श्रवण यादव चौकी प्रभारी बहादुरपुर कुशीनगर, उनि संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी तमकुहीराज, एचसी मुबारक अली खान स्वाट टीम कुशीनगर, एचसी रणविजय सिंह स्वा टटीम कुशीनगर, का अनिल तिवारी स्वाट टीम कुशीनगर, का रणजीत यादव कुशीनगर व का अमित सिंह थाना तरयासुजान कुशीनगर शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.