कुशीनगर : तरयासुजान पुलिस ने पकड़ी लग्जरी कार से 680 पीस अग्रेजी शराब, एक तस्कर गिरफ्तार
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
कुशीनगर जनपद में चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय का अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में बुधवार की देर शाम तरयासुजान पुलिस को उस समय सफलता हाथ आयी जब एक लग्जरी कार से शराब के खेप बिहार जा रही थी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम क्षेत्र शांति गस्त के दौरान एक सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बहादुरपुर विकाश यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर सिह,सिपाही दिलीप सिंह,शम्भू राय, सुशील यादव को साथ लेकर टोल प्लाजा सलेमगढ़ के पास लग्जरी कार टोयटा नम्बर बी आर 01 पी सी 8264 में छुपा कर ले जा रहे हरियाणा निर्मित अग्रेजी शराब रायल स्टेज, रायल चीलेंजर की 680 पीस को बरामद करने में जहाँ कामयाब हुई. वही विकाश सरोहा पुत्र रणबीर सिंह, निवासी हरसाना कला, जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया.
गाड़ी के तलाशी में अंदर एक ओर नम्बर प्लेट मिला. जिस पर डीएल 3 सी वाई 8722 लिखा हुआ है. पकड़े गए युवक ने बताया कि पुलिस के आँख में धूल झोंकने के लिये यह नम्बर प्लेट का प्रयोग किया जाता है. मुकामी पुलिस अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुटी है.
Comments are closed.