Abhi Bharat

कुशीनगर : उपजिलाधिकारी ने कोटेदारों पर चलाया चाबुक, थोक दुकानों व एजेंसी का किया निरीक्षण

सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार को उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ने कोटेदारो पर अपना चाबुक चलाया. उपजिलाधिकारी ने थोक विक्रेताओं व ऐजंसी का निरीक्षण किया. इस कार्रवाई से कोटेदारों के बीच हड़कम्प मची है.

बता दें कि तहसील तमकुहीराज के मिट्टी तेल थोक विक्रेता एजेन्सी का निरीक्षण उप जिलाधिकारी तमकुहीराज त्रिभुवन द्वारा किया गया. जिसमे आज तक 76 कोटेदार मिट्टीतेल उठान नही किए है. जबकि दिनाक 20 तक तेल उठना चाहिये. दिनाक 30 तक गावो मे बटना चाहिए. अत: 76 कोटेदारो की जमानत रू 5000 जब्त करते हुए निलम्बन नोटिस निर्गत इस आशय़ से कि दो दिन मे तेल नही उठा और नही बटा तो दुकान निरस्त होगी एवं ड्रम को काले रंग से रंग कर कोटेदार ड्रम मे नाम लिखवाए तभी तेल मिलेगा. इसी कारण जवही मलही मुस्तकील के कोटेदार को वापस काला ड्रम नाम कोटेदार का सफेद से लिखा ड्रम लाने के किया गया.

विवरण निम्न है (1) रामतीरथ मिट्टी तेल विक्रेता मे पाया गया कि 17 कोटेदारो ने अभी तक तेल उठान नही किया है. ब्लाक तमकुही के कोटेदार पुरैना कटया, पिपराबघेल, महुआ देवर, सेमरा हरदूपट्टी, भेलया ,बरवा राजापाकड आदि के 7 कोटेदारो ने तथा ब्लाक फाजिल नगर के कोटवा करजही, व्यासमुनि, बनकटा बाजार आदि 07 कोटेदारो ने तथा दुदही के मठिया भोकरिया, विजयपुर उत्तरपट्टी एव नगर पन्चायत की सेवरही के कोटेदार ने तेल उठान नही किया है. कुल 17 कोटेदारो ने उठान नही किया है (2) ईस्टर्न यू पी ट्रेडर्स एजेन्सी से 25 कोटेदार तेल नही ले गए है. जो ब्लाक तमकुही तथा सेवरही के है (3) अग्रवाल मिट्टी तेल वि्क्रेता एजेन्सी से ग्राम सभा दुदही के 8 कोटेदार, बासगाव के 4 कोटेदार, अमवादीगर के 8 कोटेदार, 6 कोटेदार गोडरिया, 5 कोटेदार चाप के, धर्मपुर पर्वत के 3 कोटेदार सहित कुल 34 कोटेदारो ने ब्लाक दुदही मे तेल उठान नही किया गया.

You might also like

Comments are closed.