कुशीनगर : गांधी जयंती के अवसर पर एसपी ने सफाईकर्मियों को किया पुरस्कृत
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नरायण मिश्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई.
इस मौके पर पुलिस कर्मियों को अहिंसा का शपथ दिलाते हुए एसपी ने कहा कि भारत ने महात्मा गाँधी के अहिंसा आंदोलन की बदौलत आजादी हासिल की. महात्मा गाँधी ने जो शांति और अहिंसा का पैगाम दिया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के मौके पर महात्मा गाँधी के जीवन मूल्यों और सिद्धान्तों पर अमल करते हुए यदि आपको जीवनउपरांत भी अमरत्व प्राप्त करना है तो आज से ही जीवन मे शांति और अहिंसा को अपना ले.
वहीं कर्यक्रम में सफाई कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने अपने हाथों पुरस्कार वितरीत किया.
Comments are closed.