Abhi Bharat

कुशीनगर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चेकिंग अभियान चलाकर काटे गए चालान और ट्रैफिक नियमों की दी गयी जानकारी

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में मंगलवार को आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र ने सुबह से ही सम्पूर्ण जनपद में चेकिंग अभियान लगा कर गतल तरीके से वाहन चलाने वालों का चालान काटने के साथ ही आमजनों को ट्रैफिक नियमो के बारे में मातहतों द्वारा जानकारी भी दिलवाई और इससे होने वाले नुकसान के बारे मे भी जानकारियां भी साझा कराई गई.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में आमजन को बचाने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है. पूरे उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 से 22 जून तक चलेगा. जिसको लेकर प्रदेश सरकार से दिशा निर्देश मिलने के बाद मंगलवार को कुशीनगर जनपद के सभी थाना क्षेत्र में आमजन को ट्रैफिक नियमो के बारे मे विस्तार से जानकारी भी दी, गयी. वही आमजन को बताया गया कि बाइक सड़क पर चलाने से पहले हेलमेट लगा ले, चार पहिया वाहन चलाये तो सीट बेल्ट और यातायात नियमों की अनदेखी न करें. आप की जिंदगी अनमोल है.

गौरतलब है कि देश में प्रतिवर्ष लगभग लाखो लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है. मौते का आंकड़ा उत्तर प्रदेश में ज्यादा देखा गया है.

You might also like

Comments are closed.