कुशीनगर : पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया सोने की चेन की चोरी का खुलासा
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात्रि हुई अपने बरामदे में सो रही महिला की सोने की चेन की चोरी का खुलासा 24 घण्टे के अंदर ही कर दिया.
बता दें कि कुशीनगर जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय द्वारा चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी कसया के पर्यवेक्षण में हाटा कोतवाली क्षेत्र के निवासी अवनीश कश्यप की दादी 6 जून को अपने बरामदे में सो रही थी कि देर रात उनके गले से सोने की चेन अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया था. जिसका मुकदमा स्थानीय कोतवाली में पंजीकृत किया गया और पुलिस छानबीन में लग गयी.
जिसमे गुरुवार को पुलिस को सफलता हाथ आ गयी. मुकामी पुलिस ने इसी क्रम में अमरजीत कौन जिया पुत्र जवाहिर निवासी वार्ड 19 आजाद नगर हाटा, जितेंद्र उर्फ गोलू पुत्र कन्हैया, निवासी आजाद नगर वार्ड 19 हाटा के कब्जे से सोने की चेन अनुमानित कीमत 70 हजार रुपये के साथ एक अदद 315 बोर का कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ आज गिरफ्तार कर चोरी की घटना की सफल खुलासा कर दिया गया.
Comments are closed.