Abhi Bharat

कुशीनगर : पुलिस की गिरफ्त से फरार अपराधी गिरफ्तार

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पिछले 26 अप्रैल को तरयासुजान पुलिस द्वारा गोवध अधिनियम में गिरफ्तार दो अभियुक्तों के पड़रौना न्यायालय से रिमांड पर देवरिया जेल दाखिला को ले जाते समय देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र मुंडेरवा चौराहे से तरयासुजान पुलिस को चकमा देकर फरार हुये दो अभियुक्तों में से आज एक को तरयासुजान पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर उस समय दबोचा जब वह बिहार के रास्ते नेपाल भागने के फिराक में था.

सनद हो कि फ़रार दोनों अभियुक्तों पर थाना तरकुलवा में पुलिस अभिरक्षा से फरारी का अभियोग उस दिन दर्ज कराई गई थी और इन दोनों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक राजीव नरायण मिश्र द्वारा टीमें गठित कर लगातर दबीश कराई जा रही थी. वही इन दोनों पर पुलिस अधीक्षक ने बारह -बारह हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था.

आज सुबह मुखबीर के सूचना के साथ ही साथ बैज्ञानिक साक्ष्यों पर भरोसा जताते प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान सुशील कुमार शुक्ल, चौकी प्रभारी तमकुहीराज संजय सिंह मय हमराह ने राष्ट्रीय राज मार्ग 28 सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर फरार अभियुक्त आशिफ़ पुत्र बसरुदीन निवासी बाबरपुर, अजीत मल औरैया को उस समय दबोचा जब वह प्राइबेट साधन से पुलिस के बढ़ते दबीश से घबड़ाये बिहार के रास्ते नेपाल भागने के फिराक में था.

पुलिस अधीक्षक राजीव नरायण मिश्र ने बताया की जल्द ही फरार शेष एक अभियुक्त की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस टीमें लगतार फरार अभियुक्तों पर अपना दबाव बनायी हुई है. जिसका परिणाम है की आज एक को तरयासुजान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

You might also like

Comments are closed.