कुशीनगर : निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के सेवरही थाना क्षेत्र के धुरिया कोट मे संचालित एक निजी चिकित्सालय मे एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिवारीजन अस्पताल प्रबंधन पर गलत ईलाज करने व लापरवाही बरतने से मौत होने का आरोप लगाते हंगामा करने के बाद अस्पताल मे तोड फोड करने लगे. वहीं मामला बढता देख अस्पताल संचालक अन्य मरीजो को दूसरे जगह शिफ्ट कराकर अस्पताल बंन्द कर मौके से फरार हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जूट गई.
बता दें कि तमकुहीराज कस्बे से सटे गांव धुरिया कोट निवासी सुदर्शन चैहान की सर्जरी गांव मे स्थित एक निजी अस्पतााल मे लगभग एक सप्ताह पूर्व हुई थी. गुरूवार की देर रात्रि उसकी तबियत अचानक बिगडने लगी. चिकित्सक जब तक कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई.
वहीं घटना की जानकारी परिवारीजनो को होने पर वह आगबबूला होकर चिकित्सको पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिये. अस्पताल प्रबंधन के लोग जब उन्हे समझाने का प्रयास किये तो नोक झोक के बाद वह अस्पताल मे तोड फोड करने लगे. हंगामा बढता देख अस्पताल प्रबंधन आनन फानन मे भर्ती मरीजो को दुसरे जगह शिफ्ट कराकर अस्पताल बन्द कर फरार हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस शव को कब्जे मे लेकर थाने चली गयी. बाद में समझौता के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौप दिया.
Comments are closed.